Teri deewangi
ये कहानी है देवांश अग्निवंशी की जो कि एक घमंडी और अमीर लड़का है , जिसकी लुक्स पर लड़कियां मरती है । एक नंबर का कमीना और प्लेबॉय जो लड़कियों को बस कपड़ों की तरह बदलता है । नम्बर वन बिजनेसमैन जो अपनी लुक्स के साथ अपने कोल्ड ओर डेंजरस और के लिए जाना जाता है । लेकिन पिया अरोड़ा के साथ वन नाइट स्टैंड के बाद ही उसे वो अपना सब कुछ लगने लगती है । लेकिन पिया खुद एक मकसद से उसकी लाइफ में आई थी । क्या होगी इनकी लवस्टोरी पूरी ?
Write a comment ...