
After 2 years
एक आलीशान घर के एक अंधेरे कमरे में जिसमें ना मात्र रोशनी थी , वहां एक लड़की बेड़ियों से बंधी हुई थी । उसके बाल पूरे बिखरे पड़े थे और होठ पूरे सुख चुके थे । हाथों ओर पैरों पर बेड़ियों के निशान थे । चेहरा पूरा पीला पड़ चुका था । उसकी हालत देखकर साफ था कि उसे काफी लंबे समय तक कैद करके रखा गया था ।

Write a comment ...