
अर्थ एकदम खतरनाक और डरा देने वाली भारी आवाज में कहता है , " आ रहा हूं मैं अपने दर्द का हिसाब लेने । तैयार रहना क्योंकि अब से तुम्हे एक भी पल चैन से नहीं जीने दूंगा मैं तुम्हे । " इस वक्त अर्थ की आँखें खून जैसी लाल थी ।
कुछ देर बाद अर्थ अपने बॉडीगार्ड्स के साथ रवाना हो जाता है । वो अपनी कार खुद ड्राइव कर रहा था और बॉडीगार्ड्स का काफिला उसे फॉलो कर रहा था ।

Write a comment ...