
शिमला में ,
पहाड़ों के बीच एक ऊंची सी पहाड़ी पर एक लड़की बिल्कुल किनारे पर खड़ी हुई थी । उसकी आंखों में बेहिसाब आंसू बह रहे थे । उसकी उम्र यहीं 20 साल और दिखने में किसी एंजेल जैसी प्यारी और मासूम लेकिन अभी उसकी हालत बहुत खराब लग रही थी जैसे उसने बहुत दर्द बर्दास्त किया हो ।

Write a comment ...