
पिया जल्दी से देवांश के बगल वाली चेयर पर बैठ जाती है । उसकी हालत अब ऐसे थी जैसे किसी चोर की चोरी पकड़ी ही जाने वाली थी पर एंड टाइम पर वो बच गया हो ।
पिया लंबी सांसें लेकर खुद को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हो । उसका चेहरा बिल्कुल पके हुए लाल टमाटर के तरह बिलकुल लाल हो गया था ।

Write a comment ...