
देवांश पिया को खुद से अलग करने को बिलकुल तैयार ही नहीं था । वो ऐसे बिहेव कर रहा था जैसे उसे कई सालों बाद अपना प्यार मिला हो ।
पिया तो कब से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी । लेकिन देवांश तो देवांश ही था निहायती जिद्दी वो कहां किसी की सुनने वाला था ।

Write a comment ...