
पिया को तो कुछ समझ ही नही आ रहा था की आखिर ये सब हो क्या रहा है । वो खिड़की के पास अपने हाथ अपने सीने से बांध कर खड़ी थी और अपनी सोच में ही घूम थी की माही जल्दी से भागते हुए आती है ,
"दी पापा की तबीयत खराब हो गई है और दवाई भी खत्म हो गई है , में गई थी दवाई लेने लेकिन , "

Write a comment ...