
अर्थ और सिद्धि दोनों ही कॉलेज के लिए तैयार होकर निकल जाते हैं। सिद्धि अर्थ को गेट से थोड़ा पीछे ही कार रोकने को कहती है । अर्थ भी जानता था कि सिद्धि अभी अपनी ओर अर्थ की शादी को सबके सामने रिवील नहीं करना चाहती थी । अर्थ भी कुछ दूरी पर कार रोक देता है । धीरे धीरे दोनों का ही दिन निकल जाता है । लेकिन सिद्धि तो आज कॉलेज में कांड करके आई थी । उसे यहीं डर था कि कहीं अर्थ को उसके कांड के बारे में पता न चल जाए । इसलिए वो एक बार भी अर्थ की आंखों में नहीं देखती है । अर्थ सिद्धि को घर छोड़कर अपने ऑफिस के लिए निकल जाता है । सिद्धि उसके जाते ही चैन की सांस लेती है और खुश होकर अंदर भाग जाती है ।

Write a comment ...