
उमेश जैसे ही गेट तक पहुंचा और गेट खोलकर बाहर निकलने को हुआ ASR अपनी बंदूक की पांचों गोलियां उसके भेजे के आर पार कर देता है जिससे उमेश वहीं गेट के बाहर निढाल होकर लुढ़क जाता है । वहीं आहिर ओर आहार्य दोनों ही अपने रौबदार औरे के साथ चलते हुए गेट के पास आते हैं। इस वक्त दोनों के फेस बिल्कुल expressionless थे जैसे उन दोनों ने कुछ किया ही ना हो ।
वहीं बाहर एक सुंदर लड़की जो दिखने में किसी राजकुमारी से कम नहीं थी , उसी कॉरिडोर से अपने रूम की तरफ जा रही थी तभी कोई धड़ाम से आकर उसके पैरों में गिर जाता है । जब वो लड़की नीचे देखती है तो सदमे में लड़खड़ाकर दो कदम पीछे गिर जाती है क्योंकि ठीक अभी उसके पैरों में उमेश की डेड बॉडी आकर गिरी थी । जो पूरी खून से सनी हुई थी ।

Write a comment ...