
सिद्धि को चिढ़ाने में अर्थ को बहुत ज्यादा मजा आ रहा था । वो सिद्धि को देखकर एक मुस्कान के साथ बोलता है , " बेबी क्या हुआ तुम इतनी ज्यादा चीड़ क्यों रही हो ? मैं तो बस तुम्हे प्यार ही तो कर रहा था ना तो तुम इतनी गुस्सा क्यों हो रही हो ? " बोलकर उसे चिढ़ाने वाली मुस्कान से देखने लगता है ।
सिद्धि उसे घूरते हुए कहती है , " हां हां हस लीजिए में भी जब आपको ऐसे ही जब आपकी बट्स पर जोर से बाइट करूंगी तब आपको पता चलेगा । "

Write a comment ...