
सिद्धि मूवी देखते हुए ही अर्थ की गोद में बैठी सो चुकी थी । जब अर्थ को सिद्धि की गहरी सांसे अपने सीने पर महसूस होती है तो वो धीरे से उसे बाहों में उठाकर रूम में आ जाता है और उसे बेड पर सुलाकर खुद वॉशरूम में चला जाता है । कुछ देर बाद अर्थ बाथरूम से अपने फेस को टॉवेल से पूछते हुए अंदर आता है । वो टॉवेल को बड़ंगे तरीके से सोफे पर फेंककर बेड पर आ जाता है और सिद्धि को अपनी बाहों में भर लेता है ।
अर्थ उसे प्यार से निहारते हुए कहता है , " सिद्धि I miss you so much meri jaan । तुम्हे पता है सिद्धि आज में बहुत खुश हूं क्योंकि तुम मेरे पास , बहुत पास हो । आज ऐसा लग रहा है जैसे जो असली अर्थ था वो कहीं खो गया था और आज वापस लौट आया है सिर्फ तुम्हारी वजह से । I love you siddhi , love you so much meri jaan . " बोलकर सिद्धि के दोनों गालों को चूमता है और अपनी आँखें बंद कर लेता है । कुछ देर बाद दोनों ही सुकून की नींद में चले जाते हैं ।

Write a comment ...