01

INTRODUCTION

INTRODUCTION :

Male lead :

VIKRANT SHERGILL

Mother : Minakshi shergill

Father : Ahem shergill

Chacha : karanveer shergill

Chachi : Shivani shergill

Cousion : Viren shergill

Cousion sister : Shivika shergill

Secretory : Saksham rana

Bodyguard head : kavin kapoor

Female lead :

ANMOL MANN

Mother : Jivika mann

Father : Rishab mann

Dada : kalvan mann

Dadi : Kalvani mann

Chacha : Naren mann

Chachi : Avika mann

Cousion sister : Niyati mann

Best friend : meher randhawa

ये कहानी है दो उन लोगों की जो एक दूसरे से बिल्कुल ही अलग दुनिया से बिलोंग करते हैं। अनमोल मान एक रिच फैमिली से बिलोंग करने वाली लड़की है लेकिन 2 साल पहले ही उसके डैड के बिजनेस में लॉस की वजह से ही वो सुसाइड कर लेते हैं, जिसका सदमा जीविका जी बर्दाश्त नहीं कर पाई और वो भी इस दुनिया से चल बसीं। अनमोल अपने मां बाप का कातिल विक्रांत को मानती है , जिसके चलते ही ही वो विक्रांत से बेहद नफरत करती है । अनमोल के मां बाप के जाने के बाद उसके चाचा चाची भी उसे बहुत टॉर्चर करने लगते है ।

दूसरी तरफ है विक्रांत शेरगिल , जिसका पूरे वर्ल्ड में सिक्का चलता है । विक्रांत का बिजनेस वर्ल्ड के हर एक कोने में फैला हुआ है । और पैसा तो पूछो ही मत इतना है कि अगर हर एक इंडियन को 1 करोड़ दान में दे तो भी खत्म नहीं होगा । दिखने में हैंडसम इतना की लड़कियां तो छोड़ो लड़के भी इनकी पर्सनेलिटी पर मरते है । लेकिन मजाल है कि किसी को भी इनकी इक झलक देखने को मिल जाए ।

लेकिन किस्मत भी क्या खेल खिलती है जो लड़की विक्रांत से सबसे ज्यादा नफरत करती है , विक्रांत को उसी लड़की से पहली नजर वाली मोहब्बत हो जाती है ।

तो क्या सच में विक्रांत की वजह से ही अनमोल अपने मां पापा से दूर हुई है ? या फिर किसी गलतफहमी का शिकार हुई है अनमोल ? क्या विक्रांत अनमोल को अपना बना लेगा या अनमोल की नफरत पड़ेगी विक्रांत के प्यार पर भारी ?

तो आज के लिए इतना ही कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा की आपको अनमोल और विक्रांत कैसे लगे ।

Write a comment ...

Hell queen ✨ ✨

Show your support

Hello stck readers lets start our new journey of life with interesting stories . I hope you all can support me . Thanku you.

Write a comment ...