Pshyco's obsession
Story of virag singh rathore underworld king and bhavika sharma intelligence agent . ऑब्सेशन जितना सुनने में छोटा है उतना ही इसमें दर्द , तड़प और सनक भरी पड़ी है । भविका शर्मा एक रिच फैमिली से बिलोंग करने वाली चुलबुली लड़की है लेकिन 3 साल पहले हुए हादसे से उसे खुद के ही परिवार से नफरत हो गई । भविका अब अपने परिवार से दूर रहकर एक एजेंट की जिंदगी जी रही है । वहीं विराग सिंह राठौर जिसका टॉप बिजनेसमैन में नंबर 1 पर नाम आता है लेकिन आज तक लोग इस बात से अनजान की अंडरवर्ल्ड माफिया किंग VSR कोई और नहीं विराग ही है जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा ना किसी को ये पता कि आखिर वो आया कहा से है । क्या होगा जब भविका और विराग हो जाएंगे एक दूसरे के लिए ऑब्सेस्ड ? क्या इनका ऑब्सेशन कभी प्यार में बदलेगा ?